FeaturedJamshedpur

निशुल्क नेत्र जांच शिविर से गरीबों को मिलता है लाभ : विकास सिंह

जमशेदपुर। जवाहरनगर रोड नंबर 15 के महावीर कॉलोनी में राही ट्रस्ट और विकास विद्यालय के संयुक्त प्रयास से लगाया गया मेगा आंख जांच शिविर । भाजपा नेता विकास सिंह में दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर शिविर का किया उद्घाटन । भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि ऐसे शिविर से उन लोगों को लाभ मिलेगा जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है और अस्पताल जाकर अपना जांच नहीं करवा सकते हैं । राही ट्रस्ट एवं विकास विद्यालय के सौजन्य से बिग बाजार के समीप स्थित विकास विद्यालय के प्रांगण में नेत्र जांच शिविर में केसीसी हॉस्पिटल के मेडिकल टीम के द्वारा नेत्र जांच की गई जिसमें भारी मात्रा में नेत्र रोगी अपने नेत्र जांच करवाने के लिए उपस्थित हुए, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में, विकास विद्यालय एवं राही ट्रस्ट के विकास सिंह, राही ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक निषाद, चेयरमैन विकास साहनी, का योगदान रहा । शिविर में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी उलीडीह मंडल के अध्यक्ष अमरिंदर पासवान, भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष अमित अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल हुए शिविर में वैसे लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाएगा जिसके पास आयुष्मान कार्ड है इसके साथ ही हाईटेक मशीन के द्वारा सभी उपस्थित मरीजों का आंख का पावर भी चेक करके चश्मा लिखा गया।।अगल-बगल इलाके में रहने वाले बुजुर्ग लोगों ने इसका लाभ उठाया शिविर में मुख्य रूप से रितु शर्मा, मनोज सकूजा, संगीता कुमारी, महावीर कॉलोनी से राजनाथ सिंह, केसी बालक सिंह, अर्जुन सिंह , नन्द किशोर सिंह ,राजु प्रसाद, संजय सिंह उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button