दुमका /गोड्डा सांसद निशिकांत हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। दुमका पहुंचने पर उन्होंने शिबु सोरेन से लेकर सीता सोरेन पर जम कर निशाना साधा । निशिकांत दुबे आचार संहिता उल्लंघन मामलें में आज दुमका कोर्ट में पेशी के दौरान हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा । इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेत्री व झारखंड सरकार की पुर्व कल्याण मंत्री लुईस मरांडी भी मौजुद थी । उन्होंने कहा कि इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है । साढ़े तीन साल के शासनकाल में इस सरकार की कोई धमक उपराजधानी में सुनाई नहीं दी । शिबु सोरेन हो या हेमंत सोरेन या बसंत सोरेन या उनकी भाभी सीता सोरेन इन लोगों ने दुमका के लोगों के लिए क्या किया है । सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्षी एकजुटता को ले कर कहा कि भ्रष्टाचारियों का कुनबा तैयार हो रहा है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पुरी ताकत भी झोंक देंगे तब भी वे केवल 4या 5सीट ही ला पाएंगे। वहीं अन्य दल भी इक्का दुक्का सीट प्राप्त कर लेंगे तो इससे क्या हो जाएगा ।जितनी परिवारवादी पार्टियां हैं वो एक जुट होकर प्रधानमंत्री मोदी को हटाना चाहती है । वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने उन्हें लूट की छूट नहीं दी है । आज प्रधानमंत्री मोदी ने विकास का जितना काम किया है किसीने नहीं किया है । यह बात जनता जानती है ।
Related Articles
रक्षा-सूत्र संस्था की अध्यक्ष ज्योत्सना सरकार मनोनीत
January 22, 2025
न्युवोको विस्टास ने वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 16 प्रतिशत बिक्री वृद्धि दर्ज की
January 22, 2025
“अबचल नगर गोबिंद गुरु का, नाम जपत सुख पाया राम”
January 22, 2025