FeaturedJamshedpurJharkhand

निवारक प्रसुति एवं स्त्रीरोग कैंसर विज्ञान पर जोग्स का सम्मेलन

JOGS (जोग्स) -जमशेदपुर ऑेब्सट्रेटिक्स एवं गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी का 51 st ( एकानवा) वार्षिक सम्मेलन, जोग्स के अध्यक्ष डॉ बिनोद अग्रवाल जी एवं सेक्रेटरी डॉ सरिता कुमारी के नेतृत्व में 3 एवं 4 अगस्त 2024 को होटल रामादा, बिस्टुपुर जमशेदपुर में आयोजित किया जा रहा है।
इस सम्मेलन का थीम “प्रीवेंटिभ ऑेब्सट्रेटिक्स और गाइनेकोलॉजिकल ऑंकोलोजी” है।
इस सम्मेलन में भारत के विभिन्न प्रांतों से सात से अधिक प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ भाग लेने आ रहे हैं। वे वर्तमान समय में प्रसुति एवं स्त्री रोग के समस्याओं में आधुनिक रिसर्च तथा चिकित्सा संबंधी जानकारी पर अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे। दिनभर के द्विदिवसीय सम्मेलन में जमशेदपुर के विभिन्न स्त्रीरोग विशेषज्ञ कई सांइटिफिक पेपर्स की प्रस्तुति करेंगें।
‌ इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप कुमार डीन मनीपाल मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर,तथा सम्मानित अतिथि डॉ विनीता सिंह,सी आई एम एस, जी एम मेडिकल सर्विसेज ( डेजिगनेट) टाटा मेन हॉस्पिटल करेंगी।
इस सम्मेलन में डेढ़ सौ से अधिक स्त्रीरोग विशेषज्ञ शिरकत करेंगी /करेंगें।

*INAUGURATION CEREMONY*

03/04/2024

Venue -Hotel Ramada

Time 5.30 pm to 6.30 pm

डॉ आशा गुप्ता
स्त्री रोग विशेषज्ञ
मीडिया एवं सांस्कृतिक प्रभारी ,जोग्स
जमशेदपुर अॉब्सटेट्रिक्स एवं गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी जमशेदपुर
Jamshedpur Obstetrics and Gynaecological society ( JOGS)

Related Articles

Back to top button