FeaturedJamshedpurJharkhand
निराशाजनक बजट : अंकित
जमशेदपुर। झारखंड युवा मोर्चा के पूर्वी सिंहभूम जिला कोषाध्यक्ष सह भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष अंकित सिंह ने संसद में वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को काफ़ी निराशापूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में सरकार ने सिर्फ़ अपना गुणगान किया है। यह बजट केवल आने वाले चुनाव में लोगो को लुभाने के लिए है। आज देश में महंगाई और बेरोज़गारी चरम सीमा पर है लेकिन इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं बताया गया है कि सरकार क्या कदम ले रही है जिससे बेरोजगारी एवं महंगाई से लड़ा जा सके। इस बजट में युवाओं, किसान, छात्रों और मध्यम वर्ग के लिए किसी भी तरह की मदद अथवा आर्थिक राहत का प्रावधान नहीं दिया गया है।