FeaturedJamshedpurJharkhand

निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर करीम सिटी कॉलेज के सुशांत बोबोंगा एवं विद्यालिय स्तर पर शिक्षा निकेतन की इशिता चतुर्वेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया


जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन संस्थान द्वारा तुलसी जयंती समारोह के अन्तर्गत ६ – ७ जुलाई को सम्पन्न हुए निबंध प्रतियोगिताओं में वर्ग ‘A’ तथा ‘B’ का विषय क्रमश: ‘ तुलसी साहित्य में लोक मंगल की अवधारणा ‘ एवं ‘श्री रामचरितमानस के अनुसार श्री हनुमान जी का चरित्र चित्रण ‘ था । प्रतियोगिता में नगर के ३ महाविद्यालयों एवं २३ विद्यालयों से कुल २२३ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था ।
संस्थान द्वारा इन प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित कर दी गई है , जो इस प्रकार है —
,
वर्ग – ( महाविद्यालय स्तर हेतु )
1) प्रथम — सुशांत बोबोंगा ,
बी. ए. (हिन्दी), सेमेस्टर – I, करीम सिटी काॅलेज
2) द्वितीय — रानी कुमारी लोहार
बी. एड. (हिन्दी) , सेमेस्टर -I
डी. बी.एम.एस. काॅलेज आफ एजुकेशन
3) तृतीय — ईशा रानी
बी. ए. (अंग्रेजी) सेमेस्टर – III
X I T E काॅलेज, गम्हरिया
4) प्रोत्साहन — अनीशा शर्मा
बी. एड. (हिन्दी) , सेमेस्टर -II
डी. बी.एम.एस. काॅलेज आफ एजुकेशन
वर्ग – ( विद्यालय स्तर हेतु )
1) प्रथम – इशिता चतुर्वेदी
शिक्षा निकेतन, टेल्को
2) द्वितीय – मौसमी चंद्रा
एन. एम.एल., केरला पब्लिक स्कूल
3) द्वितीय – कोमल शर्मा
एस. बी. एम. हाई स्कूल
4) तृतीय – आदिल खान
हिल टाॅप स्कूल, टेल्को
5) तृतीय – यामिनी कुमारी
प्रगति सररस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर
6) प्रोत्साहन – रौनित कुमार ठाकुर
गम्हरिया इंग्लिश स्कूल
7) प्रोत्साहन – मान्या कान्त
विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को
8) प्रोत्साहन – रिचा रानी
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शास्त्रीनगर
9) प्रोत्साहन – सानिया कुमारी
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा।

Related Articles

Back to top button