निपुण भारत मिशन के तहत गैर आवासीय चार दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला विशाल बारीक ने महिलाओं को किया सम्मानित
चाकुलिया प्रखंड संसाधन केन्द्र बीआरसी परिसर में निपुण भारत मिशन के तहत गैर आवासीय चार दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी विशाल बारिक उपस्थित हुए इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों के बीच महिला दिवस के उपलक्ष में अपना वक्तव्य रखा साथ ही एक नई सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने हेतु लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित महिला शिक्षिकाओं को फलदार पौधे देकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी ,इस दौरान अतिथि के तौर पर सेवा निर्वित शिक्षक पुलक रंजन महापात्र , बीपीओ प्रणव बेरा,बीआरपी सुभाष राणा ,प्रशिक्षक जगदीश महतो, अमृतलाल मिंज, भूदेव चंद्रपाल, एनएल बास्की ने शिक्षकों को इस शिविर में प्रशिक्षित किया मौके पर शिक्षक लालटु प्रमाणिक ,बिनय दास, कृष्णा महतो ,अनीता बेरा आदि उपस्थित थे।