FeaturedJamshedpurJharkhand

निदेशक डीआरडीए ने की मनरेगा योजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर। मनरेगा आयुक्त, झारखंड सरकार द्वारा मनरेगा योजनाओं की समीक्षा सभी जिलों के उप विकास आयुक्त के साथ की गई। उक्त आलोक में निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा ने वीसी के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यकम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। निदेशक डीआरडीए ने मनरेगा योजना अंतर्गत शत-प्रतिशत मानव दिवस सृजन करने का निर्देश मार्च माह के अंत तक सुनिश्चित करने की बात कही । प्रखंड धालभूमगढ़, पटमदा, पोटका, घाटशिला व गुड़ाबांदा में प्रति ग्राम 5 योजना विशेष रूप से बड़ी योजनाओं को लेने का निर्देश दिया गया, साथ ही समय पर मजदूरी भुगतान का निर्देश दिया गया।

समीक्षा में पाया गया कि धालभूमगढ़ प्रखंड में अब तक एक भी श्रमिक को 100 दिनों का रोजगार नहीं मिला है, अनिवार्य रूप से एक सप्ताह के अंदर प्रगति कराने का निर्देश दिया गया। मनरेगा योजना अंतर्गत 2019-20 एवं पूर्व की योजनाओं को अनिवार्य रूप से माह फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । उक्त योजनाओं में टीसीबी, फील्ड़ बंड एवं फार्म पॉन्ड की सभी योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया गया, सर्वाधिक लंबित योजनाएं प्रखंड पोटका में है। इसके अतिरिक्त प्रखंडों के पास मनरेगा योजना अंतर्गत उपलब्ध राशि को विभाग को वापस करने का निर्देश दिया गया ।

Related Articles

Back to top button