निखिल सिन्हा के पिता का निधन, अंत्येष्टि आज
जमशेदपुर । प्रभात खबर के वरीय संवाददाता निखिल सिन्हा के पिता शंभूनाथ प्रसाद (68) का मंगलवार को कोलकाता के सेंट्रल हॉस्पिटल गार्डनरीच, बीएनआर अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को शहर पहुंचेगा. इसके बाद बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में 12 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. निखिल सिन्हा के दादा रामनाथ प्रसाद ने बताया कि उनके चार बेटा-बेटियों में शंभूनाथ सबसे बड़े पुत्र थे. पिछले कई दिनों से वे बीमार थे. वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र-दो पुत्रियों का परिवार छोड़ गये हैं. शंभूनाथ प्रसाद टाटानगर कमर्शियल विभाग में पार्सल हेड बुकिंग क्लर्क के पद से 2016 में रिटायर हुए थे. शंभूनाथ प्रसाद पिछले कई दिनों से बीमार थे. खासमहल स्थित रेलवे अस्पताल से उन्हें गुरुवार को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता सेंट्रल हॉस्पिटल गार्डनरीच अस्पताल के लिए रेफर किया गया था. निखिल सिन्हा के पिता के निधन पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के सदस्यों ने दुख व्यक्त किया है.