निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 200 की जांच, दवा भी दी गई
जमशेदपुर : कदमा के सुनीता-नागेन्द्र सेवा संस्थान की ओर से बोड़ाम प्रखंड के बोटा पंचायत भवन में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नारायण ह्रदयालय की टीम ने दुर्गा अग्रवाल के नेतृत्व में लोगों की जांच की. मौके पर ब्रह्मानंद अस्पताल के डा. मुकेश कुमार तथा डा. राजू कुमार दास ने लगभग 200 मरीजों की जांच कर दवा दी. शिविर में ईसीजी, ब्लड सुगर, ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर की जांच सहित वैक्सीनेशन की सुविधा थी. संस्था के सदस्यों ने बताया कि आगामी अक्टूबर माह में बड़े पैमाने पर एक चिकित्सा शिविर तत्पश्चात नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा जिसमें अन्य जांच के अतिरिक्त मेमोग्राफी की भी व्यवस्था रहेगी. लोगों के उत्साहवर्धन हेतु रमेश प्रसाद (सहायक श्रमायुक्त, जमशेदपुर), रेणु सिंह, राकेश कुमार सिन्हा (सहायक श्रमायुक्त, धनबाद) आदि शिविर में पहुंचे थे. इसे सफल बनाने में संस्था के अंकित सत्यम, सुप्रिया, राकेश कुमार, अन्नु सिंह, संजीव कुमार सहित अन्य की भूमिका रही.