निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 7-8 को, पोस्टर लॉन्च
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 7 एवं 8 जनवरी 2024 को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन (आम बागान मैदान के पास) में होने जा रहा है। यह कार्यक्रम दोनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसका लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों को दिलाने हेतु शाखा की महिलाओं ने गुरूवार को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का पोस्टर लॉन्च किया। साकची श्री अग्रसेन भवन में पोस्टर लॉन्च के दौरान इस कार्यक्रम की संयोजिका उषा चौधरी एवं खुशबू कांवटिया ने बताया कि श्री भगवान महावीर विकालांग सहायता समिति के सहयोग से इस
निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हो रहा हैं। मौके पर शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल ने बताया कि इस शिविर का लाभ लेने वाला विकालांग बिना किसी सहारे के चल सकता हैं। पहाड़ पर भी चढ़ सकता हैं। साइकिल चला सकता हैं। नृत्य कर सकता हैं। खेत में काम कर सकता हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से सचिव कविता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, पिंकी केडिया, पूजा अग्रवाल, प्रियंका, बिंदिया नरेडी, चंदा चौधरी, अनीता खेमका, श्वेता आदि मौजूद थी।