FeaturedJamshedpurJharkhandNational

निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण हेतु पंजीकरण 2 जनवरी तक

जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 7 एवं 8 जनवरी 2024 को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन (आम बागान मैदान के पास) में होने जा रहा है। यह कार्यक्रम दोनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। यह जानकारी इस कार्यक्रम की संयोजिका उषा चौधरी एवं खुशबू कांवटिया ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का लाभ लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि मंगलवार 2 जनवरी तक हैं। पंजीकरण इस नंबर पर 7979803956 एवं 8789833020 करवाया जा सकता हैं। इस संबंध में सुरभि शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल, सचिव कविता अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने बताया कि श्री भगवान महावीर विकालांग सहायता समिति के सहयोग से इस निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हो रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर का लाभ लेने वाला विकालांग बिना किसी सहारे के चल सकता हैं। पहाड़ पर भी चढ़ सकता हैं। साइकिल चला सकता हैं। नृत्य कर सकता हैं। खेत में काम कर सकता हैं।

Related Articles

Back to top button