नारायणा जमशेदपुर के छात्रों का नीट की परीक्षा में धमाकेदार प्रदर्शन
नारायणा आयुष कुमार झा बने झारखंड टॉपर
जमशेदपुर: साकची स्थित इंजीनियरिंग एंड मेडिकल कोचिंग संस्थान नारायणा आईआईटी-नीट अकैडमी जमशेदपुर के छात्र-छात्राओं ने एक बार नीट यूजी 2012 में अपार सफलता अर्जित की है। नारायणा के जमशेदपुर सेंटर के निदेशक श्याम भूषण ने कहा कि जेई जेई एंड जेई एडवांस में श्रेष्ठता साबित करने के बाद नीट प्रतियोगिता परीक्षा में भी नारायणा के छात्रों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा के आदर्श जमशेदपुर सेंटर से आयुष कुमार झा ऑल इंडिया रैंक जनरल 133 एवं ईडब्ल्यूएस रैंक 9 एवं महिमा कुमारी ऑल इंडिया रैंक जनरल 10689 एवं ओबीसी रैंक 4133 स्थान हासिल हुआ है। इसके अलावा अन्य सफल छात्रों में अभिलेख पूर्ण, शुभांगिनी विश्वास, दीपक चौधरी, अभिजीत चौधरी, आशुतोष प्रकाश कांति, नेहा सिंह, रुचि गुप्ता, विवेक प्रसाद, अंजलि राहु, शांति कुमारी, शुभम मोदक, जनता सरकार, स्मृति सिन्हा, मोहम्मद जिया मुमताज, न्यू नाजिम, संगीता महतो, कृतिका कुमारी शर्मा, सोहन सिंह, चंदन, अंबिका कश्यप, नेहल निशा, बरखा कुमारी, कवच पांडे, श्रुति सिंह, राजकुमार वाली, सिद्धार्थ कुमार सैनी, कौशल कुमार, पास्ता एक कशिश, पंकज कुमार, राहुल कुमार, मोहम्मद फरहान, संजीव कुमार है। नारायणा जमशेदपुर सेंटर के निदेशक श्याम भूषण ने सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि आगामी जेईई एडवांस भारत की रिजल्ट में भी शहर के टॉपर छात्र होंगे। नारायणा आईटीआई नीट एकेडमी मेटेरियल के लिए आता है, बल्कि बेहतर अनुशासित वातावरण एवं योजना फूल लाइब्रेरी के अलावा सबसे महत्वपूर्ण कि नारायणा द्वारा पूरे भारत अवसर पर एकेडमिक कैलेंडर के तहत योजनाबद्ध तरीके से तैयारी कराई जाती है। श्याम भूषण ने कहा कि प्रत्येक टेस्ट किया जाता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि नारायणा न केवल इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज के रूप में बल्कि एक ग्रुप के रूप में नारायणा अपनी इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज ,नर्सिंग कॉलेज, इंटर कॉलेज, जूनियर कॉलेज आदि के लिए पूरे भारत में अपना स्थान रखता है।