नारायणा का नीट 2022 के लिए निःशुल्क मॉक टेस्ट 7-12 जुलाई तक
जमशेदपुर: साकची स्थित देश की अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘‘नारायणा आईआईटी./नीट एकेडमी, जमशेदपुर द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर नीट-मीटर का आयोजन गुरूवार 7 जुलाई से 12 जुलाई मंगलवार तक संध्या 2 बजे से 5.20 बजे तक ऑनलाईन होगा। यह टेस्ट पूरी तरह से निःशुल्क होगा। इस परीक्षा में 7 जुलाई 2022 को शामिल होने के लिए छात्र एवं छात्राएं 6 जुलाई 2022 संध्या सात बजे तक नारायणा के वेबसाईट पर घर बैठे ऑनलाईन आदेवन कर सकते है एवं 12 जुलाई 2022 की परीक्षा में शामिल होने के लिए 11 जुलाई 2022 संध्या 7 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है, तथा उपरोक्त वेबसाईट पर परीक्षा की सारी जानकारी उपलब्ध है। इस तरह का आयोजन न केवल जमशेदपुर बल्कि भारत में अपने आप में एक अनूठा पहल है, जिसके माध्यम से नीट 2022 की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए नारायणा की यह पहल काफी उत्साहवर्धक साबित होगी। विशेष जानकारी के लिए छात्र 9334870020 पर सम्पर्क कर सकते है। इस संबंध में रविवार को जमशेदपुर केन्द्र के निदेशक श्याम भूषण ने बताया कि यह परीक्षा ऑबजेक्टीव टाईप एवं पूरे सिलेब्स का होगा जो कि आधुनिक नीट 2022 पैटर्न पर आधारित होगा एवम् पूर्णतः निशुल्क होगा। यह टेस्ट पूरे भारत स्तर पर एक ही समय आयोजित किया जाएगा। इस टेस्ट का मकसद छात्रों में प्रतियोगी क्षमता विकसित करना है। यही नहीं इस टेस्ट के जरिए छात्र ऑल इंडिया लेवल पर अपनी रैंकिंग भी जान सकते हैं, साथ ही साथ विद्यार्थियों को ये जानने का मौका मिलेगा कि अभी तक उनकी नीट 2022 परीक्षा का कितनी तैयारी हो चुकी है। भूषण ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम के साथ बच्चों को नीट 2022 के लिए अपेक्षित रैंक एवं माईक्रो लेवेल पर एनालिसिस उपलब्ध करायी जाएगी साथ ही साथ इसका विडियो सोल्युशन भी उपलब्ध कराया जाएगा।