FeaturedUttar pradesh
नारद मोह के साथ शुरु हुई दस दिवसीय रामलीला
नेहा तिवारी
प्रयागराज कौशांबी ; जनपद के सिराथू उदहिन बाजार मे आयोजित हुई दस दिवसीय रामलीला के पहले दिन नारद मोह की लीला हुई । कामदेव का विजय पाने के बाद नारद जी को अपने उपर घमंड हो गया ।इसी के बारे मे दर्शाया जा रहा है।
जय मां सिंह वाहिनी कमेटी के व्दारा रामलीला का मंचन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक अजय सोनी ने आए हुए भक्त जनो व रामलीला के कलाकारो का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद जताया ।उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के कई जनपदो से आए हुए तमाम रामलीला के कलाकारो के सुन्दर मंचन की रामलीला प्रमियो ने हराहना की ।इस अवसर पर जीतू केशरवानी,डाँ राजेन्द्र प्रसाद ,बृजेश तिवारी,ग्राम प्रधान दशरथ ,कल्लू केशरवानी ,राम बाबू सोनकर,विजय कुमार मौर्य ,उमेश सिंह पटेल ,हिमांशु केसरवानी ,विकास मिश्रा ,शफीम अहमद आदि मौजूद रहे।