FeaturedJamshedpur
नारगा में लगेगा किसान पंचायत : किसान आंदोलन एकजुटता मंच।
रोशन कु पांडेय
जमशेदपुर. नारगा (एनएच 33) के समीप शनिवार को कांसीडीह गांव में विभिन्न ग्राम सभा और किसान आंदोलन एकजुटता मंच का बैठक सम्पन्न हुआ. बैठक में मुख्यरूप से दिनांक 5 दिसंबर को नारगा (एनएच 33) फुटबाल मैदान में आयोजित किसान पंचायत के संबंध में तैयारी बैठक सम्पन्न हुआ. बैठक में मुख्यरूप से एमएसपी पर कानून, बिजली संशोधन कानून. झारखंड के किसानों का धान का फसल कैसे एमएसपी पर बिके इस सब विषयों पर विचार विमर्श किया गया. किसान पंचायत में मुख्यरूप से छः पंचायत के किसानों का भागीदारी रहेगा. बैठक में मुख्यरूप से बंगाल सोरेन, जेकब किस्कु, रूस धिबर, अजित तिर्की, भगवान सिंह, दीपक रंजीत, दुलाल महतो, सुखदेव सिंह, सरबजीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे.