नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने रितिका की पढ़ाई में की आर्थिक सहायता
जमशेदपुर। बारीडीह रवींद्र पथ निवासी ममता देवी की पुत्री रितिका कुमारी जो कि राजेंद्र विद्यालय में 9वी कक्षा में पढ़ाई करती है आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रितिका के माताजी किसी तरह अपनी घर को चलती है। रितिका की स्कूल फीस 44180 बाकी हो गया था जिसके कारण स्कूल वालों ने नोटिस के द्वारा 31 मार्च तक जमा करने तथा नही तो स्कूल से निकाल देने की बाद कही थी। उनके माता के पास इतने पैसे नहीं होने के कारण उनकी माताजी ने समाजसेवी ऋतिक चौबे से अपनी परेशानियों को साझा किया ऋतिक चौबे ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सदस्य निधि केडिया से संपर्क साधकर रितिका की परेशानियां बताई। निधि केडिया ने कुणाल षाड़ंगी से मिली और रितिका की स्थिति से अवगत कराया तथा अभिलंब इस विषय पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया कुणाल षड़ंगी ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन के तरफ से रितिक की पूरी फीस स्कूल में जमा करवा कर उसके आगे की पढ़ाई को जारी रखने में मदद की। रितिका एवं उनके परिवार ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता।