FeaturedJamshedpurJharkhand

मिट्ठी जांच में आयेगी तेजी, कृषक मित्रों को मिला प्रशिक्षण एवं लक्ष्य

जमशेदपुर। कृषि भवन खासमहल परसुडीह स्थित आत्मा सभागार में सॉईल हेल्थ कार्ड अभियान के तहत कृषक मित्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने कृषक मित्रों को निदेश दिया कि 30 जनवरी 2023 तक अपने प्रखण्ड के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार मिट्ठी नमूना संग्रहण कर प्रयोगशाला में भेजना सुनिश्चित करेंगे। उप परियोजना निदेशक श्रीमति गीता कुमारी ने मिट्टी नमूना लेने, प्रयोगशाला भेजने एवं ऑनलाइन एंट्री पूर्ण करने वाले कृषक मित्रों को सम्मानित करने की बात कही। इस दौरान जमशेदपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक प्रवीर कुमार एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक लक्ष्मी सोरेन उपस्थित थीं।

दिनांक 30 जनवरी, 2023 तक चलेगा विशेष सॉईल हेल्थ कार्ड अभियान

जिला कृषि पदाधिकारी ने अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आकांक्षी जिला अन्तर्गत चयनित पूर्वी सिंहभूम जिले में किसानों के खेतों का मिट्टी नमूना संग्रहण एवं विश्लेषण का कार्य में तेजी लाने के लिए यह कैंपेन 20 दिसम्बर 2022 से 30 जनवरी, 2023 तक चलेगा। दिनांक 20.12.2022 को आत्मा के सभी प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधकों को गुगल मीट के माध्यम से समीक्षा कर सॉईल हेल्थ कार्ड अभियान के क्रियान्वयन हेतु निदेश दिया गया है। कृषक मित्रों का प्रखंडवार प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है। दिनांक 24 दिसम्बर को धालभूमगढ़ एवं बोड़ाम प्रखण्ड में संपन्न हुआ। 26 दिसंबर को जमशेदपुर प्रखण्ड के कृषक मित्रों का आत्मा सभागार में एवं पोटका तथा बहरागोड़ा में भी सॉईल हेल्थ कार्ड अभियान के तहत कृषक मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चला। 27 दिसम्बर को मुसाबनी, गुड़ाबांदा, डुमरिया, दिनांक 28 दिसम्बर को पटमदा, घाटशिला एवं 29 दिसम्बर को चाकुलिया प्रखण्ड के कृषक मित्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है।

प्रखण्डवार सॉईल हेल्थ कार्ड अभियान अन्तर्गत मिट्टी नमूना संग्रहण का लक्ष्य निम्न प्रकार है

जमशेदपुर 820, पोटका 1500, पटमदा 740, बोड़ाम 660, घाटशिला 1240, धालभूमगढ़ 780, चाकुलिया 1640, बहरागोड़ा 1900, गुड़ाबांधा 600, डुमरिया 780, मुसाबनी 460 इस प्रकार कुल 11120 मिट्टी नमूना का संग्रहण, प्रयोगशाला में विश्लेषण कर सॉईल हेल्थ कार्ड संबंधित किसानों को वितरण किया जाएगा। प्रखण्डवार दिये गये मिट्ठी नमूना का लक्ष्य का प्राप्ति हेतु समान रूप से प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक जिम्मेदार होंगे।

बेहतरीन कार्य के लिए कृषक मित्र होंगे सम्मानित, दिया जाएगा प्रोत्साहन राशि

श्री मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने बताया कि इस अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर कृषक मित्रों को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कृषक मित्र प्रति मिट्ठी नमूना संग्रहण कर गुगल फार्म को भरेंगे एवं नमूना का पूर्ण विवरण भरेंगे। उनके द्वारा भरे गये गुगल फार्म के आधार पर ही सॉईल हेल्थ कार्ड पोर्टल पर आवेदन होगा एवं उसी के आधार पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। कृषक मित्रों को प्रति मिट्टी नमूना संग्रहण पर प्रति नमूना 10/- प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिस गांव में कृषक मित्र कार्यरत नहीं है उस गांव के प्रगतिशील किसान या नजदीकी गांव के कृषक मित्र के द्वारा भी मिट्टी नमूना संग्रहण करने पर प्रति नमूना प्रोत्साहन राशि देय होगा। सबसे अधिक मिट्टी नमूना संग्रहण करने वाले तीन कृषक मित्र एवं तीन प्रखण्डों को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 03.02.2023 को जिला कृषि कार्यालय सभागार में निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button