चाईबासा । गुवा थाना क्षेत्र के 15 वर्षीय नाबालिग के साथ यौन शोषण करने वाले अनिल गोप को गुवा पुलिस ने आज गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया है। इस संबंध में गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि रोवाम गांव के रहने वाले गणेश गोप ने गुरुवार को गुवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर कहा था कि उनकी 15 वर्षीय बेटी के साथ रोवाम गांव के ही रहने वाले अनिल गोप शादी का झांसा देकर 2 साल से नाबालिक लड़की के साथ शोषण करता रहा। 2 साल बीत जाने के बाद अनिल गोप ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। नाबालिक लड़की ने पूरी आपबीती अपने पिता गणेश गोप को बताया। गणेश गोप ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए यौन शोषण का मामला गुवा थाने में नाबालिक लड़की के साथ यौन शोषण करने वाले अनिल गोप के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया था। नाबालिक लड़की के साथ हुए यौन शोषण का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही नाबालिक लड़की का मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। और मामले की छानबीन कर आरोपी को आज मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।