FeaturedJamshedpurJharkhand

नाबार्ड द्वारा कोल्हान प्रमंडल के लैंपस के सुदृढीकरण हेतु आयोजित किया गया एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला

सभी लैंपस को बहु-सेवा केंद्र के रुप में किया जाएगा विकसित... उप महाप्रबंधक, नाबार्ड

जमशेदपुर । नाबार्ड द्वारा कोलहन प्रमंडल के तीनों जिले पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में लैंपस के रूपान्तरण पर होटल नोवांता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन नाबार्ड झारखंड के उप महाप्रबंधक श्री. जय निगम के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । उन्होने अपने संबोधन में बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार तथा नाबार्ड द्वारा लैंपस को सुदृढ़ बनाने हेतु कई योजनाओ का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसके माध्यम से लैंपस को बहु-सेवा केंद्र (मल्टी सर्विस सेंटर) के रूप में स्थापित करने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि लैंप्स हेतु बहु सेवा केंद्र योजना के अंतर्गत फसल की कटाई के बाद रख रखाव संबन्धित अवसंरचना जैसे गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउस, कोल्ड रूम आदि एवं सामुदायिक कृषि परिसंपत्ति जैसे कृषि उपकरण बैंक इत्यादि के निर्माण एवं परिचालन हेतु बेहद सस्ते दर पर पुनर्वित्त ऋण सुविधा मुहैया करवाया जा रहा है। श्री सिद्धार्थ शंकर, डीडीएम नाबार्ड- पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां ने इस अवसर पर एग्रिकल्चर इनफ्रास्ट्रक्चर फंड और लैंपस के कम्यूटीकरण योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा किया । कार्यक्रम को साकेत कुमार, डीडीएम पश्चिमी सिंहभूम, श्री अशोक तिवारी, डीसीओ सरायकेला खरसावां, विजय तिर्की, डीसीओ, पूर्वी सिंहभूम ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न लैंप्स से आए 70 से ज्यादा प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button