FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नाट्य संस्था पाथ को उड़ीसा में आयोजित अखिल भारतीय नाट्य समारोह में मिला नाट्य श्री सामान

जमशेदपुर। नगर की नाट्य संस्था पथ जमशेदपुर के दो निखिल उत्कल कला निकेतन कटक (ओडिसा) के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय नाट्य समारोह के अवसर पर हमें नाट्यश्री सम्मान औररंगकर्मियों को रंगकर्म के क्षेत्र में किए गए उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु ओडिसा के कटक शहर में मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान ।
छवि दास जो कि विगत 20 वर्षों से निरंतर अभिनय के क्षेत्र मे सक्रिय रहते हुए पंछी, गधे की बारात, जंगली भालू , कन्यादान, ख़ामोश अदालत जारी है, हनकी बूढ़ी का कवच, सुहाग की , आला अफसर, आधे – अधूरे आदि नाटकों में अपने भावपूर्ण अभिनय से राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट अभिनेत्री के रूप में पहचान बनाने वाली छवि दास को निखिल उत्कल कला निकेतन कटक (ओडिसा) के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय नाट्य समारोह के अवसर पर हमें नाट्य रत्न के सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इसी अवसर पर विगत 40 वर्षों से रंगकर्म के क्षेत्र में लेखक , निर्देशक और अभिनेता के रूप में ख्यातिप्राप्त , पथ के निदेशक तथा ऑल इंडिया थियेटर काऊंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद निजाम को उनके सौ से अधिक नाटकों की हजारों प्रस्तुतियों और नाटय कार्यशालाओं के सफल संचालन हेतु नाट्य श्री के सम्मान से नवाज़ा गया । उक्त सम्मान समारोह सह नाट्य महोत्सव कटक के अन्नपूर्णा थियेटर में संपन्न हुआ और सम्मान संस्था निखिल उत्कल कला निकेतन के द्वारा स्थानीय विधायक सोफिया फिरदौस के कर कमलों से प्रदान किया गया । मो० निजाम और छवि दास की ये उपलब्धि सिर्फ पथ के लिए ही नहीं बल्कि पूरे जमशेदपुर शहर के लिए गर्व की बात है। अपने संबोधन में सम्मान की चर्चा करते हुए दोनों ने कहा कि रंग कर्म के लिए कोई सम्मान मिले वह भी सुदूर किसी दूसरे प्रदेश में तो अपने काम के महत्व का,अपनी सांस्कृतिक ज़िम्मेदारियों का एहसास होता है और साथ ही अहसास बढ़ जाता है कि हम अपने कार्य के प्रति और ज़िम्मेदार बने और इस ज़िम्मेदारी को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित रहें।

Related Articles

Back to top button