FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बाबर खाना ने कहा जुमा की नमाज़ शांतिपूर्वक तरीके से अदा करें और जिला प्रशासन को सहयोग करें।

शास्त्री नगर मस्जिद क्षेत्र से धरा 144 हटाया जाए।

2 नंबर रोड को आवाजाही के लिए खोला जाए।

ज़िला प्रशासन शास्त्री नगर मस्जिद में CCTV camera लगवाए।

हेमंत सरकार को बदनाम करने के लिए किया गया है शास्त्री नगर में बवाल।

जुम्मा की नमाज़ अदा करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए जिला प्रशासन। बाबर खान

झामुमो नेता सह माइनोरिटी फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने आज दिनांक १३/४/२३को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन से मांग किया की शास्त्री नगर मस्जिद में जुम्मा की नमाज़ cctv camera के निगरानी में अदा करवाए। मस्जिद क्षेत्र से 144/ हटाया जाए। तारवी नमाज़ पूरा करने के अनुमति मिले शास्त्री नगर वासियों को।

ईद से पहले जेल भेजे गए नमाजियों को बिना शर्त रेहा करे जमशेदपुर पुलिस।

बेकसूर की गिरफ्तारी पर रोक लगे। उजड़े गए दुकानदारों को रोजगार मोहिया कराए जिला प्रशासन। बाबर खान ने कहा ज़िला प्रशासन द्वारा किए जा रहे काम की तारीफ की। वहीं ज़िला प्रशासन से किस के दबाव में काम ना करने का अनुरोध किया है। बाबर खान ने कहा कि भाजपा द्वारा भाजपा की पोकेट हिंदू संस्था द्वारा हेमंत सरकार को बदनाम करने के लिए करवा रही है बवाल। जिस जिला प्रशासन ने ना काम कर दिया है। और मोह तोड़ जवाब दिया है। बाबर खान ने कहा विधि व्यवस्था और सामान्य स्थिति बनी रहे जमशेदपुर वासियों से यही अपील करता हूं।

Related Articles

Back to top button