नागरिक परिषद की बैठक गांधी घाट पार्क हुई
जमशेदपुर। नागरिक परिषद की बैठक गांधी घाट पार्क साकची पर हुई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिषद के मुख्य संयोजक शिव पुजन सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि छठ पर्व के बाद शहर में नशा उन्मूलन और जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जाएगा इसलिए क्षेत्र के प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र का दिन और निर्धारित कर समिति को सुचित करें कि अभियान प्रारंभ किया जा सके। भाजपा नेता अभय सिंह वरिष्ठों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन दर्शन गांधी घाट पार्क पर आये और राम नवमी के समय अपने साथ होने वाली रवैया से सबको अवगत कराये उन्होंने कहा कि अगर समाज हित के लिए कोई आगे बढ़कर काम करता है तो समाज के लोगों को उसका साथ देना चाहिए कि उसका मनोबल उच्चा रहे कि वह आगे बढ़कर काम करते रहे । मुख्य संयोजक शिव पुजन सिंह ने कहा कि मैं परिषद के तरफ से आश्वासन देता हू कि हमलोग जाती धर्म राजनीति से उपर उठकर तन मन धन से सहयोग करेंगे लेकिन किसी को भी कोई काम करने से पहले परिषद के साथ बना लेना चाहिए।जिसे सभी लोगों ने समर्थन किया