FeaturedJamshedpurJharkhandNational
नागरिकों के सौजन्य से बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती में शब्बील लगाई गई
जमशेदपुर । सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस को मुख्य रखते हुए और नागरिकों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती के लोगों के सौजन्य से मीठे पानी की शब्बील का आयोजन किया गया जिस में चना परसाद और ठंडे पानी का संगत को वितरण किया गया इस विशेष अवसर पर सीजीपीसीके प्रधान सरदार भगवान सिंह चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह सलाहकार सुखदेव सिंह बिट्टू सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैंन कमलजीत कौर विशेष रूप से उपस्थित थे इस मौके पर हरविंदर सिंह उत्तम जीत सिंह कलसी मोहन सिंह वीरक जसवंत सिंह रणवीर सिंह बलराज सिंह बलजीत सिंह अमनदीप कौर रूपा कौर प्रभजोत कौर वैष्णनो कौर अमनदीप कौर आदि कई अन्य लोग उपस्थित थे