AccidentFeaturedJamshedpurJharkhand
नशे में धुत चालक ने सोनारी में एक साथ 4 से 5 गाड़ी को मारा टक्कर दुकान में जा घुसी कार देखे वीडियो

जमशेदपुर; रविवार की शाम 6.30 बजे एक तेज़ रफ़्तार कार ने सोनारी खुटाडीह में घर के पास पार्किंग में खड़ी 5-6 गाड़ियों को धक्का मरते हुए एक पान की गुमटी में जा घुसी ।
Video Player
स्थानीय लोगो ने बताया कि चालक पूरी तरह नशे में धुत था गाड़ियों को मारते हुए चालक ने अपनी गाड़ी बलेनो जिसकी संख्या JH05CQ-0109 पान की गुमटी में जा घुसा दी जिसके बाद स्थानीय लोगो ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया ।00:00
00:00

धक्का मारने वाला चालक
चालक सोनारी खुटाडीह का ही रहने वाला बताया जा रहा है अब सवाल यह उठता है गांधी जयंती के दिन शराब की पूर्ण बंदी रहती है ऐसे में कहा से इन्हें शराब मिला????फिलहाल पुलिस गाड़ी और चालक से पूछ ताछ कर रही है
Video Player
00:00
00:00