FeaturedJamshedpurJharkhand

नशे के कारोबार के खिलाफ भाजपा सौपा ज्ञापन;जमशेदपुर

शहर में बदहाल विधि व्यवस्था एवं तेजी से फैलते नशे के कारोबार के खिलाफ शहर की आम जनता में आक्रोश है।जनता के इस आक्रोश को स्वर देनें हेतु भाजपा गोलमुरी मंडल के द्वारा गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार को भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा। जिस पर थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द वे छेत्र में अपनी गश्ती बढ़ाएंगे,एवम अंधेरे छेत्र में वो भी अपने स्तर पर लाइट के व्यवस्था का प्रयास करेंगे।इस मौके पर जिला मंत्री मंजीत सिंह,प्रेम झा,मणी महंती,नरेंद्र ओझा, धीरज पासवान,बंटी अग्रवाल,मो.फ़ियाज,मो.परवेज,रंजीत गुप्ता,श्रीनू राव ,सतीश शर्मा,बिनोद झा,देबाशीष झा,कामेश्वर साहू,राकेश कुमार,उमेश गिरी,दिनेश शर्मा,राकेश गिरी,बिनोद रक्षित बंटी सिंह,हन्नी परिहार,अर्नब दास,पीयूष यीशु,अभिषेक कुमार, अखिलेश कुमार,विमला साहू,पार्वती देवी,जसपाल कौर,सरबजीत कौर आदि भाजपा जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button