FeaturedJamshedpurJharkhand

नशा मुक्त जन जागरूकता अभियान

जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम के सभी थाना क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ते ब्राउन शुगर के साथ-साथ अन्य नशा का प्रभाव एवं भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण काफी तेजी से युवा वर्ग दुष्प्रभावित हो रहे हैं, नशा के कारण ही शहर तथा अन्य क्षेत्र में लूट, हत्या, चोरी, बलात्कार, छेड़खानी, मारपीट , छीनताई, गलत आचरण तथा कुरीतियों समाज में बढ़ रही है! इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार के कारण आम नागरिक त्रस्त एवं परेशान है! इसके निवारण हेतु शहर के अनेक सामाजिक संगठनों के द्वारा एक मंच पर आकर ऐसे तमाम कुरीतियों के खिलाफ दिनांक : 20 अगस्त 2023 (रविवार) को सुबह 11:00 बजे साक्षी आम बागान (नेताजी मैदान) से साक्षी शहीद चौक तक पदयात्रा निकाल कर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा युवा समाजसेवी एवं संयुक्त संगठनों के संयोजक संजीव आचार्य के नेतृत्व में! उक्त: अभियान की शुरुआत वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के द्वारा किया जाएगा ! साथ ही इस अभियान में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम, जिला विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, अपर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था सहित शहर के कई गणमान्य पदाधिकारियों को उपस्थित होने का आमंत्रण दिया गया है संगठन के पदाधिकारी के द्वारा ! सामाजिक संगठनों में मुख्य रूप से झारखंड क्रांति सेना, महिला एवं बाल उत्थान समिति, आधार महिला सेवा उत्थान समिति , शाहिद स्मारक निर्माण समिति, राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग एवं महिला उत्थान समिति, जेपी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा, संपूर्ण आश्रय, मात्त्रि भाषा उन्नयन समिति कोल्हान, अनुकृति, नागरिक परिषद, प्रयास एक कदम सहित कई सामाजिक संगठनों के सहयोग से यह मुहिम आगे भी निरंतर विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल कॉलेज संस्थाओं बस्तियां तथा चौक चौराहा पर जंग जागरण अभियान का यह कार्यक्रम जारी रहेगा उक्त सभी कार्यक्रम में विधि व्यवस्था का पूरा ध्यान पूर्वक अनुपालन भी किया जाएगा आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित समाजसेवी शबाना बानो, श्रीमती वंदना नामता, आयशा खान, श्रीमती पुतुल सिंह, श्रीमती अंजना सिंह, श्रीमती आभा वर्मा, श्रीमती सुष्मिता सरकार, श्रीमती के विजयालक्ष्मी, श्रीमती पिंकी विश्वास, श्रीमती डि मनी, श्रीमती निमी सिंह, श्रीमती रेनू शर्मा, श्रीमती रीता लोहार, श्रीमती रेनू सिंह, श्रीमती अनु कुमारी अधिवक्ता अशोक कुमार, श्री संतोष सिंह श्री आलोक रंजन, श्री विकास कुमार, श्री मन्नू शाही, श्री तिलेश्वर प्रजापति, श्री शिवकुमार यादव, श्री संदीप शर्मा , श्री मनदीप सिंह, श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री कन्हैया पांडे , श्री हरमन सिंह, श्री सुखविंदर सिंह , लकी खान, इमरान खान, शाहिद खान, शहादत खान, विक्की खान, सुप्रियो साहू सपन दे, बच्चू कौर, प्रायोजित कौर , तारक नायक , मुकेश सिंह सुशांतो कुमार, सुब्रतो चक्रवर्ती सहित विभिन्न संगठनों के कई वरीय पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे युवा समाजसेवी संजीव आचार्य के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार जी को शहर में विधि व्यवस्था एवं ट्रैफिक नियमों में सुधार करवाने के लिए उपस्थित महिला समाजसेवियों एवं संगठन के सभी पदाधिकारियों के द्वारा शॉल ओढ़ कर, अंग वस्त्र प्रदान कर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया ! जिस पर वरिय पुलिस अधीक्षक ने सभी को भरोसा दिलाया कि किसी भी स्थिति परिस्थिति में शहर में अमन चैन विधि व्यवस्था कायम रखेंगे, साथी दुर्गा पूजा के शुरू होने से पहले सत प्रतिशत शहर में ब्राउन शुगर के साथ-साथ हर प्रकार के नशा उन्मूलन करवा कर ही रहेंगे जिस पर शहर वासियों का साथ एवं सहयोग देने का अपील किया

Related Articles

Back to top button