नव वर्ष 2025 के पहले दिन मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए उमड़ी श्रधांलुओं की भीड़
वही साकची स्थित मनोकामना मंदिर एवं शहर के मंदिरों में सभी नए साल पर पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जल अभिषेक कर अपने-अपने परिवार की मंगल कामना कर रहे हैं पहले सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु की भीड़ जुटी हुई है लोगों के माने तो साल की शुरुआत पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक करने से साल भर सुख समृद्धि बनी रहती है तीर्थ पुरोहित भी मानते हैं कि जिस तरह से ईश्वर का नाम लेकर किसी कार्य की शुरुआत की जाती है इस तरह साल का शुभारंभ महादेव की पूजा और चला अभिषेक के करने से साल भर सभी काम मनोकामनाएं पूर्ण होती है वही आज श्रद्धालुओं के द्वारा साकची स्थित मनोकामना मंदिर में पूजा श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई।
इसके साथ ही पारडीह कालिमंदिर में महंत विद्यानंद सरस्वती के निर्देश पर पूजा अर्चना, हवन के साथ भंडारे में भक्तों ने भोग ग्रहण किया। मौके पर समाजसेवी अनंत सिंह सहित काफ़ी संख्या में श्रधांलुओं ने गरीबों में लड्डू वितरण किया।