FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नव वर्ष शोभा यात्रा में शामिल हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले


जमशेदपुर : हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल भी शामिल हुए और लोगों को बधाई व शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि हमारा प्यारा राष्ट्र हिंदुस्तान की इज्जत व गरिमा हमारे लिये सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है जिस मिट्टी ने पूरे विश्व के लोगों को गले लगाने की शक्ति और ताक़त है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश और सनातन धर्म ने कभी किसी के ऊपर अत्याचार नहीं किया बल्कि हमेशा अपने सद्भाव व भाईचारे व्यवहार के कारण दूसरे लोगों ने हमारे ऊपर जुल्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
आज हमारा देश जाग चुका है और आज के युवा राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर स्थापित करने का सपना जो हमारे ऋषि मुनियों व गुरुओं ने देखा था उसे पूरा करने का संकल्प लेते हुए आज पूरे उत्साह से इस भव्य आयोजन में शामिल हुए।
काले ने कहा की नववर्ष हमारी धार्मिक सांस्कृतिक विरासत है जिसे संजोए एवं बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है।

Related Articles

Back to top button