FeaturedJamshedpur

नवीन कॉलोनी वार्ड नंबर 4 में खुला नाला यहां कभी भी हो सकता है भयानक हादसा

हरवीर सिंह चौधरी
जमशेदपुर। मामला विकासखंड गोवर्धन के कस्बा सौख का है जहां वार्ड नंबर 4 नवीन कॉलोनी से सटा हुआ एक खुला नाला पड़ा हुआ है जो लगभग 8 से 10 फीट गहरा है जिसमें हर समय कस्बा का गंदा पानी बहता रहता है और गंदगी से नाला भरा रहता है जिसके ऊपर एक बिजली का खंबा डला हुआ है जहां से बच्चे बुजुर्ग महिलाएं खेतों की तरफ जाते हैं और कई बार उसमें गिर जाते हैं कई जानवर गाय भैंस पशु भी उसमें गिर चुके हैं और कॉलोनी वासियों के द्वारा कई बार कस्बा चेयरमैन को अवगत कराया जा चुका है मगर कोई भी समाधान नहीं मिला एक बार एक ठेकेदार ने पुलिया बनाने के लिए शरिया गिट्टी बजरी जैसा मैट्रियल भी वहां डलवा लिया था मगर चेयरमैन भरत सिंह ने ग्रामीणों के कहे अनुसार उसे मना करा दिया और कहा मैं अपनी मर्जी से पुलिया बनवा लूंगा कॉलोनी वासियों को डर है कि कहीं कोई बच्चा बुजुर्ग या कोई महिला पुरुष उस में गिर कर अपनी जान ना गवा बैठे साथ ही आपको बता दे इसी गंदे नाले से कॉलोनी के सप्लाई के लिए पीने का पानी एक पाइप से होकर गुजरता है जो नाले के ऊपर से फूटा हुआ है और उस पर कपड़ा लपेटा हुआ है जिससे नाले की गंदगी और गंदा पानी भी उस पीने के पानी में मिक्स हो जाता है कॉलोनी वासियों ने गंदे पानी से बीमारियां फैलने की आशंका जताई है छोटे बच्चे और बुजुर्गों ने बताया कि यहां इतनी गंदगी रहती है कि यहां से खेतों को निकलने पर उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है क्या यूही माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अभियान का सपना साकार हो रहा है यहां या कस्बा चेयरमैन की मनमानी चल रही है या कोई बड़ा हादसा होने पर ही कस्बा चेयरमैन की आंखें खुलेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि क्या शासन प्रशासन इस पर कार्यवाही करता है या नहीं

Related Articles

Back to top button