नर्सिंग कौशल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नामांकन शुरू, योग्य छात्रायें करें आवेदन
अनुसुचित जनजाति, अनुसुचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (कल्याण विभाग) की विशेष प्रयोजन वाहिनी “प्रेझा फ़ाउंडेशन” द्वारा संचालित “नर्सिंग कौशल कॉलेज” में नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । नर्सिंग कौशल कॉलेज का मुख्य उदेशय झारखंड की युवतियों को नर्सिंग एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोज़गारमुख बनाना है । नर्सिंग कौशल कॉलेज में वंचित समुदायों (विशेषकर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग) की छात्राएं नर्सिंग की पढ़ाई और प्रशिक्षण पूरी कर के रोज़गार पा सकती हैं ।
नामांकन के लिए महत्वपूर्ण बातें-
⦁ झारखंडकी युवतियों के लिए नर्सिंग कोर्स ।
⦁ किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास युवतियां ले सकती हैं नामांकन ।
⦁ 100% कैंपस प्लेस्मेंट (रोज़गार) ।
⦁ सुरक्षित एवं आधुनिक कैम्पस ।
⦁ रहने एवं खाने के साथ इन-कैम्पस-लर्निंग की सुविधा ।
⦁ आवेदक की आयु सीमा 17 – 28 वर्ष है ।
‘प्रेझा फ़ाउंडेशन’ के एम.के शर्मा ने बताया कि COVID-19 महामारी को देखते हुए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है, जिसमें योग्य छात्राएं https://app.prejha.org पर लॉगइन कर अपनी जानकारी दर्ज कर सकती हैं। वर्तमान में प्रेझा फ़ाउंडेशन द्वारा कुल 28 कल्याण गुरुकुल, 8 नर्सिंग कॉलेज, 1 आई.टी.आई. कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। इस कड़ी में अगले सत्र के लिए नर्सिंग कौशल कॉलेज – नर्सिंग कॉलेज चाईबासा, नर्सिंग कॉलेज (राजनगर )सरायकेला और इटकी में अक्टूबर 2021 सत्र नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए 6204800180 पर संपर्क कर सकते हैं।