ChaibasaFeaturedJharkhand

नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के अनेक कार्यकर्ता गीता कोड़ा के समक्ष भाजपा में विधिवत रूप से शामिल हुए

चाईबासा।भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही सांसद गीता कोड़ा,सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में लगातार जनता यहां जा जा कर मील रही हैं।आज झींकपानी मंडल के रघुनाथपुर नीचेटोला उपरटोला, सोनापोसी, असुरा, पोड़ेयाहाट, हांथीमण्डा, पहाड़भंगा, कुलडीहा, चेडेयापहाडी, बेटेया,चोया,गुड़ा,नवागांव,जोड़ापोखर,कूदाहातु,कासेया मड़बेड़ा गांवों के ग्रामीणों से मिलकर बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें प्रणाम कहा है,हमारे मोदी हमेशा गरीबों की जीवन की चिंता करतें है,मोदीजी आदिवासियों के कल्याण के लिए अनेक योजना लागू किये हैं,नारी शक्ति का हमेशा सम्मान किये,देश मे महिलाओं के लिये अलग से रिजर्वेशन दिए,फ्री में खाने के लिए राशन,रहने के लिये फ्री में घर,खाना पकाने के लिये फ्री में गैस कनेक्शन,5 लाख का फ्री में इलाज,जैसे गरीब कल्याण योजना देकर आज सबके दिलों में बस गए हैं,मोदी अपने देश के साथ विदेशों में रहने वाले भारतीयों के बारे में भी चिंता करते हैं,पूरे दुनिया के लोग मोदी काआदर करतें हैं।गीता कोड़ा ने ग्रामीणों को बताया कि अपने माता के मृत्यु होने पर भी मोदीजी एक दिन का भी छुट्टी नही लिए,माता के अंतिम संस्कार कर तुरंत देश सेवा में लग गए।उन्होंने जनता से निवेदनपूर्वक कहा कि जनता के ऐसे रक्षक को फिर से हमसभी को मिलकर प्रधानमंत्री बनाना है,जिसके लिए मैं आपसबों से कमल फूल निशान पर वोट देने की प्रार्थना करने आई हूं।आज नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के अनेक कार्यकर्ता गीता कोड़ा के समक्ष भारतीय जनता पार्टी में विधिवत रूप से शामिल हुए ।जिनमे जोड़ापोखर से आकाश मुंडा,राज गोप,सूर्या गोप,विशाल गोप,अजय मुंडा,विकाश मुंडा,तारकेश्वर गोप,राम मुंडा,सूंदर गोप,खेतरो मोहन गोप,सूंदर मोहन गोप,विकाश चटर्जी,बबलू नायक,सुनील नायक,बबलू भेंगरा,नवीन प्रधान,शिवमोहन गोप,कैलाश गोप,मुन्ना मुंडा,महेश निषाद ईचापुर के सोनाराम बीड़ीवली,परमा बीड़ीयूली,अनन्त अमन बीड़ीयूली, गुरुचरण बीड़ीयूली, माहली बीड़ीवली, मंगल बीड़ीवली, कमल बीड़ीवली ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।इस कार्यक्रम में मंडल अध्य्क्ष कमल किशोर नायक,लोकसभा संयोजक गीता

बालमुचू,विधासभासंयोजक लागुरी,पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश चंद्र नंदी,वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में तरुण संवैया,संजय पति,ऋषिकेश गोप,घांसीराम गोप,अनिल बिरुली,राजेश बारी,देवेन्द्र सामन्त,संजय अखाड़ा,जुमन सामड,रेंगो सुंडी,श्याम लाल बंकूरा,दिलीप कुमार,नित्यानंद खंडाइत,दशरथ खंडाइत,जेवियर मुंदुइया, सुकमोहन लुगुन,सुकमती बिरुवा, जयश्री मुंडा, राजेश मुंडा के अलावे कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button