FeaturedJamshedpurJharkhand

नगर पालिका बंगला मध्य विद्यालय के दो कमरों का मरम्मति करण एवं प्रवेश द्वार तथा गेट निर्माण करवाया जाए : त्रिशानु राय

चाईबासा : नगर पालिका बंगला मध्य विद्यालय के दो कमरों का मरम्मति करण एवं प्रवेश द्वार तथा गेट निर्माण के संदर्भ में प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने मंगलवार को जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है । सौंपे ज्ञापन में त्रिशानु राय ने कहा कि नगर पालिका बंगला मध्य विद्यालय एक पूर्ण सरकारी विद्यालय है जिसे प०सिंहभूम जिला प्रशासन ने आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने का कार्य किया है। वर्तमान में इस विद्यालय के वर्ग एक से आठ तक कुल चार सौ उन्नीस बच्चे नामांकित है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस विद्यालय को राज्य स्तरीय “स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार ” से नवाजा गया है। यही नहीं झारखण्ड राज्य के लगभग चालीस हजार विद्यालयों में जिन बीस विद्यालयों को “राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार” के लिए नामित किया गया था उसमें नगर पालिका बंगला मध्य विद्यालय का नाम भी शामिल था जो प०सिंहभूम जिले के लिए गर्व की बात है। विद्यालय का प्रवेश द्वार एवं उसमें लगे गेट की ऊँचाई कम होने के कारण विद्यालय अवधि के बाद परिसर असुरक्षित रहता है। चूँकि विद्यालय में ऑन लाईन तथा डिजिटल कक्षाएं के लिए जिला प्रशासन द्वारा के-यान एवं शिक्षा विभाग द्वारा दस कम्पयुटर एवं विज्ञान तथा गणित प्रयोगशाला अधिष्ठापित किए गए है। उन्हें सुरक्षित रखने के लिए विद्यालय का प्रवेश द्वार का मजबूत होना अति आवश्यक है। विद्यालय के उत्तरी भाग के प्रथम तल पर झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा खाली किए गए दो कमरे मरम्मति करण के आभाव में लम्बे समय से अव्यवहृत है जिसे मरम्मति करण कर उपयोग में लाया जा सकता है।
आगे त्रिशानु राय ने कहा कि विद्यालय के प्रवेश द्वार एवं गेट को मजबूती प्रदान करने के लिए दस फीट ऊँचा गेट का निर्माण तथा उत्तरी भाग के प्रथम तल पर स्थित दोनों कमरों का मरम्मति करण करवाया जाए जिससे विद्यालय परिसर न सिर्फ सुरक्षित रह सके बल्कि उक्त दोनों कमरों को छात्र हित में उपयोगी बनाया जा सके।
मामलें पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिला योजना पदाधिकारी को यथोचित पहल करने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button