नगर परिषद चाईबासा बोर्ड का कार्यकाल समाप्त , लोगों के लंबित कार्यों के लिए अब नहीं होगी परेशानी कर्मी प्राधिकृत
त्रिशानु राय ने उपायुक्त को पत्र लिखकर मांगा था मार्गदर्शन
तिलक कुमार वर्मा/चाईबासा : नगर परिषद , चाईबासा के सभी वार्ड पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है । वर्तमान में नगर परिषद , चाईबासा क्षेत्र के निवासियों के समक्ष नाना प्रकार के लंबित कार्यों यथा जन्म / मृत्य प्रमाण पत्र , आवासीय प्रमाण पत्र , जाती , आय प्रमाण पत्र , वंशावली , पासपोर्ट सत्यापन इत्यादि में वार्ड पार्षद के हस्ताक्षर ” अनुशंसा ” की आवश्यकता होती है ताकि वो इन प्रपत्रों ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन कर सकें वार्ड पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण अब वे इन आवेदनों पर हस्ताक्षर ” अनुशंसा ” करने में स्वयं को असमर्थ पा रहे है , और जनसाधारण की समस्या का समाधान करने में असमर्थ हैं । फलस्वरुप उपरोक्त अंकित कार्य लंबित हैं और स्थानीय लोग काफी परेशान है । प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने गुरुवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल को पत्र लिखकर उपरोक्त अंकित विंदुओं पर विचार करते हुए उचित मार्गदर्शन मांगा था ।
आवेदनों पर हस्ताक्षर ” अनुशंसा ” हेतु क्या वार्ड पार्षद सक्षम हैं या कोई अन्य पदाधिकारी इन कार्यों को संपादित करेंगे । समस्या के संधारण हेतु कृपया उचित मार्गदर्शन दी जाए । उपायुक्त के आवश्यक निर्देशानुसार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्य में रुकावट नहीं हो इस कारण विभाग द्वारा संबंधित कर्मी से जाँच के उपरान्त जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एवं प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधी कार्य पर त्वरित निष्पादन के लिए जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के राजमोहन कालिन्दी (जांच पदाधिकारी) को अधिकृत किया गया है, एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चमरु कारवा, इमरान खान, श्री गणेश चन्द्र सिंकु (पीएमसी) एवं सिकन्दर जामुदा ( सीएलटीसी) को अधिकृत किया है। वहीं अंचल अधिकारी सदर चाईबासा ने
नगर परिषद चाईबासा शहरी क्षेत्र से संबंधित जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र यथा, पेशन संबंधि कार्य, वंशावली, म्यूटेशन एवं उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र इत्यादि कार्यों के लिए बसंत कुमार महतो, राजस्व हल्का उपनिरीक्षक, सदर अंचल चाईबासा को सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों में अनुशंसा करने हेतु शुक्रवार देर शाम आदेश जारी कर प्राधिकृत किया गया है ।