FeaturedJamshedpurJharkhand
नगर निगम चुनाव करवाने के हाईकोर्ट का फैसला जनता के हित में हैं : विकास सिंह
जमशेदपुर। नगर निगम चुनाव करवाने के हाईकोर्ट के फैसले आने पर भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि फैसला जनता के हित में आया है। निजी स्वार्थ हेतु या सरकार ने चुनाव नहीं कर कर जनता के साथ छल करने का कार्य किया था जिसे हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया और राज्य सरकार का चुनाव नहीं करने वाले फैसला को गलत ठहराते हुए जल चुनाव कराने की बात कही । भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा वर्तमान सरकार के अगर चाहे रहती तो अब तक कब का चुनाव हो गया रहता । जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह के
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने धर्मपत्नी और भाई गुड्डू गुप्ता का नाम मानगो के मतदाता सूची में जुड़वाने के कारण ही नगर निगम के चुनाव में ग्रहण लग गया था। जिसके कारण विकास का कार्य पूरी तरह ठप हो गया ।