ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

नगर के कुदलीबाड़ी और भलियाकुदर में जोबा माझी ने मांगे वोट

चक्रधरपुर । सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने बुधवार की सुबह चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-एक में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव आदिवासी-मूलवासी के अस्तित्व की रक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने संविधान और लोकतंत्र को बचाने की बात दोहराते हुए कहा वोट के चोट से ही हम इसकी रक्षा कर सकते है। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रत्याशी जोबा माझी को बस्ती की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर जोबा माझी ने कहा चुनाव के बाद फिर बस्ती आएगी और समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करेंगी। मौके पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष केडी साह, पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना, चितरंजन हेम्ब्रोम, मुंडा बुधु गागराई, कृष्णा मुखी, रवि मंडल, वेद प्रकाश दास आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button