नगर की सुप्रसिद्ध रचनाकार सविता सिंह ‘मीरा’ की दो पुस्तकें लोकार्पित”
जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में नगर की ख्यातिलब्ध कवयित्री सुश्री सविता सिंह ‘मीरा’ की दो पुस्तकों “मन की कही” ( गद्य संग्रह) तथा “गुल्लक” (काव्य संग्रह) का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’ ने की । मुख्य अतिथि के रुप में लखनऊ से पधारे हिन्दी साहित्य के वयोवृद्ध साहित्यकार श्री अमरनाथ जी उपस्थित रहे । जबकि विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा (सम्पादक – प्रभात खबर) , सुधीर मिश्रा (राँची) तथा तुलसी भवन के न्यासी मुरलीधर केडिया मंचासीन रहे ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना श्री वसंत जमशेदपुरी ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी ने दिया । लोकार्पित पुस्तक पर पाठकीय प्रतिक्रिया श्रीमती प्रतिभा प्रसाद ने प्रस्तुत किया ।
इसके बाद रचनाकार का परिचय श्रीमती निवेदिता श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन तुलसी भवन के उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद द्वारा दी गई ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से डाॅ० यमुना तिवारी ‘व्यथित’, डाॅ० अजय कुमार ओझा, अशोक पाठक स्नेही, सुरेश चन्द्र झा, माधवी उपाध्याय, क्षमाश्री दूबे, लक्ष्मी सिंह, सुस्मिता सलिलात्मजा, ममता कर्ण, पुनम शर्मा स्नेहिल, नीलम पेडिवाल, राजेन्द्र राज, नीलिमा पाण्डेय, सुदीप्ता जेठी राउत, डाॅ० उदय प्रताप हयात, वसंत जमशेदपुरी, नीता सागर चौधरी,बलविन्दर सिंह, शकुन्तला शर्मा, सिद्धी नाथ दूबे, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, संतोष कुमार चौबे, उषा झा, ज्योत्सना अस्थाना, हरिहर राय चौहान, प्रसन्न वदन मेहता, अजय प्रजापति, विजय नारायण सिंह ‘बेरुका’, अरविन्द तिवारी, संगीता मिश्रा, चंदा कुमारी, नीता सागर चौधरी, कन्हैया लाल अग्रवाल, पुनम सिंह, नीलाम्बर चौधरी, रीना गुप्ता, सुरज सिंह राजपुत , शिप्रा सैनी सहित अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति रही ।