ChaibasaFeaturedJharkhand

नक्सलियों ने बैनर व पोस्टर साट पुलिस कैम्प हटाने को कहा

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला के कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र अत्यंत नक्सल प्रभावित टोंटो एवं गोईलकेरा के सीमावर्ती गांव पोखरीबुरु, बांकी, लुईया एवं सांगाजाटा जाने वाले मार्ग स्थित बोर्ड व लोगों के घरों की दिवाल पर भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा बडे पैमाने पर बैनर व पोस्टर लगाये गये हैं। इन बैनर व पोस्टरों में तमाम पुलिस कैंप को बंद कर पुलिस को वापस करने, जनता पर युद्ध अभियान बंद करने, चुनाव का बहिष्कार करने आदि की बात लिखी गई है।
नक्सलियों द्वारा लगाये गये पोस्टर से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। सूत्रों अनुसार उक्त क्षेत्र में पुलिस व सीआरपीएफ की भारी तैनाती है। नक्सली कब रात में आकर पोस्टर, बैनर लगा दिये वह पता नहीं चल पाया। भय से ग्रामीण पोस्टर भी नहीं हटा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button