Uncategorized

नकटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, जंगल क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने दिया आवेदन

गांव के अंतिम ब्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना इस शिविर का उद्देश्य है-सन्नी उरांव

बंदगांव-बंदगांव प्रखंड के नकटी पंचायत परिसर में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन किया गया.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप से विधायक सुखराम उरांव के पुत्र सह विधायक प्रतिनिधि सन्नी उरांव,प्रमुख पीटर घनश्याम तियु ,सीओ भीकम कुमार, मिथुन गागराई, पिरु हेम्ब्रम ,बीपीओ काली चरण गुप्ता, महेश साहू ने सामुहिक रूप से दीप जलाकर शिविर का उद्घाटन किया. मौके पर मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने कहा कि झारखंड सरकार ने गांव के अंतिम ब्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक पंचायत में सरकार आपके द्वार शिविर लगाया है.उन्होंने कहा ग्रामीण सरकारी योजना का लाभ जरूर उठाएं. उन्होंने कहा विधायक सुखराम उरांव के सौजन्य से नकटी पंचायत में दर्जनों सड़क एवं इंदुरूवां नदी में पुल का निर्माण होने जा रहा है.उन्होंने कहा सभी गांव के सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा.उन्होंने कहा गांव में पुल पुलिया,सड़क,विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद,सामुदायिक भवन,नाली,बिजली समेत कोई भी समस्या हो लिखित जानकारी दें ,समस्या दूर की जाएगी. शिविर में अबुआ आवास का 445 आवेदन ग्रामीणों ने दिया.शिक्षा विभाग में दर्जनों बच्चो को मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने किताब एवं शिक्षण किट उपलब्ध कराया.30 ग्रामीण ने राशन कार्ड का आवेदन दिया.165 किसानों ने कृषि ऋण का आवेदन जमा किये.127 लोगों का इलाज कर दवा दी गई.गोद भराई,मुँह जूठी कराई गई.आंगनबाड़ी सेविका को ड्रेस बांटा गया.
इस मौके पर कृषि पदाधिकारी विजय सिंह जोंकों,लाल सिंह भूमिज,सुनील लागुरी,अरूप चटर्जी,सुबास कालन्दी, पुष्पा सांडिल, वीर भगत हासदा,जगरनाथ मुंडा समेत काफी संख्या में प्रखंड कर्मी तथा ग्रामीण उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button