FeaturedJamshedpurJharkhand

नए अंशदाई पेंशन योजना वाले कर्मियों को जीपीएस नंबर आवंटित

जमशेदपुर। नए अंशदयी पेंशन योजना वाले कर्मियों को जीपीएफ नंबर आवंटित के साथ माह नवंबर और दिसंबर 22 का वेतन मिलने का वित्त विभाग झारखंड सरकार ने दिया आदेश__ गांगुली। झारखंड सरकार, वित विभाग के पत्रांक 169,दिनांक 18.11.22 द्वारा दिनांक 01.12.2004 से 31.8.2022 तक नियुक्त कर्मियों जिन्होंने पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चयन किया था और सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी उन कर्मियों को जीपीएफ नंबर आवंटित किया गया है,उनका माह नवंबर दिसंबर 22 का वेतन अब जीपीएफ कटौती कर वेतन का भुगतान होगा।यानी वे कर्मी अब से पुरानी पेंशन योजना लाभ के हकदार होंगे।जो कर्मी नए पेंशन योजना में ही बने रहना चाहते हैं उनका एन पी सी कटौती कर वेतन भुगतान होगा।और जिन कर्मियों ने अभी तक कोई चयन नही किया है उनका वेतन NPS/GPF बिना कटौती के वेतन का भुगतान होगा।कर्मचारी नेता श्री शशांक गांगुली ने सरकार के इस आदेश का स्वागत किया है उन्होंने कहा सरकार नए अंशदाई पेंशन योजना के अन्तर्गत आने वाले कर्मियों को विकल्प चुनने का भरपूर समय दिया है।

Related Articles

Back to top button