FeaturedJamshedpurJharkhand

नई दिल्ली में सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। लोकसभा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण सड़कों का मामला रखा। सर्वप्रथम उन्होंने भारतमाला योजना के तहत एनएच- 33 पारडीह काली मंदिर जमशेदपुर से पटमदा, कटिन, बांदवान, झीली-मिली, खतड़ा बांकुड़ा होते हुए दुर्गापुर तक एनएच निर्माण का मामला उठाया।
इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस सड़क का फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का आदेश किया गया है। जिससे इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी मिले। रिपोर्ट आने के पश्चात इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसके पश्चात सांसद ने सीआईआरएफ (CRIF)फंड के तहत दो सड़क के निर्माण का मामला उनके समक्ष रखा। उल्लेखनीय है कि इन दोनों सड़कों का प्रस्ताव राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार के पास प्रेषित किया गया है । दोनों सड़कें इस प्रकार है 1)भूईयांसिनान से सुसनी भाया हाथी खेदा तक सड़क निर्माण एवं 2)फूलडुंगरी एन एच 33 से झांटी झरना भाया बुरुडीह तक रोड का निर्माण ।इस संबंध में मंत्री ने तत्काल अपनी स्वीकृति की प्रदान कर दी।
इसके अतिरिक्त सांसद ने एन एच 33 पर एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में प्रगति रिपोर्ट जानने चाहा।इस पर बताया गया कि एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए डीपीआर एवं बीड डॉक्यूमेंट मे. सी ई जी जयपुर के द्वारा तैयार किया जा रहा है । आगामी 31 अगस्त तक बीड डॉक्यूमेंट प्राप्त हो जाएगा। तत्पश्चात इसे एनएचएआई के मुख्यालय को को प्रेषित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री से वार्ता करने के पश्चात सांसद श्री महतो ने कहा कि निकट भविष्य में ही यह सभी योजनाएं धरातल पर आ जाएगी और आम जनता इससे लाभान्वित होगी।

Related Articles

Back to top button