FeaturedUttar pradesh

नंबर के स्थान पर टाइटल अंकित कर वाहन चलाने वाले चालको के विरुध्द की गई कार्यवाही

नेहा तिवारी
प्रयागराज। यातायात माह नवंबर के तहत यातायात प्रवर्तन की कार्यवाही के क्रम मे वाहनो मे सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले दोपाहिया पर तीन सवार तथा टैक्सी टेंपो व चार पाहिया वाहनो पर ओवरलोडिंग सवारी करने वाले बिना वैध डीएल प्राप्त किए वाहन चलाने वाले नंबर प्लेट न लगाकर चलने वाले व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट का प्रयोग करने वाले तथा फ्रंट नंबर प्लेट पर वाहन नंबर के स्थान पर विभिन्न प्रकार के टाइटल अंकित कर वाहन चलाने वाले चालको के विरुध्द मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानो के उल्लंघन पर 74 वाहनो के विरुध्द ई चालान की कार्यवाही की गयी तथा मौके पर 8 वाहनो से 4000 रु0 का सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
प्रवर्तन की कार्यवाही के साथ ही विहान चालको को यातायात के नियमो से जागरुक किया गया। तथा नियमो के उल्लंघन पर कठोर प्रावधानो एंव जुर्माने से अवगत कराते हुए दुर्घटना से बचने एंव सुरक्षित यात्रा करने हेतु प्रेरित किया गया।

Related Articles

Back to top button