धूमधाम के साथ निकाली गयी सरदार पटेल इंटर काँलेज की छात्राओ व्दारा तिंरंगा यात्रा
नेहा तिवारी
प्रयागराज। सरदार पटेल इंटर काँलेज सिकरो कोरांव की छात्राओ के व्दारा बडे़ ही धूमधाम से तिरगा यात्रा निकाली गयी । तिरंगा यात्रा को प्राधानाचार्य डाँ अवधेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिंरगा यात्रा मे शामिल छात्र छात्राओ ने भारत माता की जय वंदे मातरम का उध्दोष करते हुए आजादी की लाडा़ई मे शहीद हुए अमर सपूतो एंव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो को श्रध्दांजलि दी। विधालय के प्रधानाचार्य डां अवधेश कुमार सिंह ने छात्र छात्राओ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आजादी के वर्ष पूर्ण हो रहे है। पूरा देश इस अवसर पर अपने स्वतंत्रता सेनानियो से स्वाधीनता के लिए बलिदान हुए अपने स्वतंत्रता सेनानियो क्रांतिकारियों एंव वीरगति को प्राप्त करने वाले सैनिको को श्राध्दाजंलि दे रहा है।इसी क्रम मे आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जो सौभाग्य की बात है।