FeaturedJamshedpur
धालभूमगढ़- सांसद महोदय श्री विद्युत वरण महतो के द्वारा धालभूमगढ़ एवं पावर नरसिंहगढ़ तथा कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ में जल की समस्या का निदान हेतु नया मोटर उपलब्ध कराया गया
जमशेदपुर;आज धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत बैठक सभागार में सांसद महोदय श्री विद्युत वरण महतो के कर कमलों द्वारा धालभूमगढ़ एवं पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत, कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ में आए दिन जल की समस्या का निदान हेतु नए मोटर पंप की व्यवस्था कराई गई ताकि धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत पावड़ा नरसिंहगढ़, कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ एवं धालभूमगढ़ पेयजल की बारंबार आने वाली समस्या का निदान हो सके l इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी धालभूमगढ़ के द्वारा माननीय सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी का धन्यवाद संबोधित करते हुए जल की समस्या का निदान करने की बात कही गई l
इस दौरान जिला परिषद सदस्य श्रीमती आरती समाद ,उप प्रमुख श्री स्वपन महतो पंचायत समिति सदस्य श्रीमती रत्ना मिश्रा एवं अन्य उपस्थित रहेl