धालभूमगढ़- प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक
जमशेदपुर। धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सविता टोपनो की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई जिसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास,15वें वित्त आयोग आदि योजनाओं के क्रियान्वयन के अधतन स्थिति की समीक्षा की गई। मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में सभी रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया कि अपने पंचायत अंतर्गत अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करें साथ ही सभी अपूर्ण योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का सख्त हिदायत दिया गया । प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य को गति देने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों को पंचायतों से टैग कर कार्य को प्रगतिशील करने हेतु निर्देश दिया गया । वहीं 15 वे वित्त आयोग में संबंधित पंचायत अंतर्गत ली गई सभी योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कर भुगतान करने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी योजनाओं में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुसार रखने का सख्त निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, एई, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज, प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास, लेखा सहायक, सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, स्वयंसेवक एवं अन्य उपस्थित रहे ।