FeaturedUttar pradesh

किसान बिल बेरोजगारी और महंगाई के विरोध में प्रदर्शन

नेहा तिवारी
फरीदपुर । किसान यूनियन फरीदपुर की ओर आयोजित फतेहगंज पूर्वी मे बेरोजगारी , मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन मे वीर शक्ति के अध्यक्ष राजा सेठ व जिला पंचायत सदस्य बरेली दीपक सेठ ने समर्थन करके बेरोजगारी की समस्या पर कहा किफरीदपुर से लेकर फतेहगंज पूर्वी तक बड़ी संख्या मे फैक्ट्रीरिया है लेकिन फैक्ट्री मे स्थानीय लोगो को रोजगार नही देते है इस सबसे बड़ी समस्या है कि रोजगार हमारे घरों मे भी फिर भी स्थानीय लोग बेरोजगार भुखमरी का शिकार हो रहे है राजा सेठ ने बताया कि किसी को भी हक नही की आपका रोजगार अधिकार छीन सके चाहे वो कोई भी क्यूं ना हो वीर शक्ति के कार्यकर्ता फैक्ट्री वालों से आपका सबसे पहला रोजगार अधिकार लेके रहेंगे ।
बेरोजगारी सरकार खत्म नही कर सकती क्योंकि सरकारी नौकरियों का पता नही कब मिलेगी लेकिन जब मजदूरी से लेकर अधिकारी लेवल तक फैक्ट्रीरियो मे रोजगार है तो आप अपने अधिकारों कैसे छीनने दे रहे हो अब आंदोलन होगा रोजगार का , सबसे पहले अधिकार का । प्रदर्शन मे ही एसडीएम फरीदपुर मौजूद पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा सीओ फरीदपुर , कोतवाल फतेहगंज पूर्वी समेत बड़ी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button