ChaibasaFeaturedJharkhand

आनंदपुर में पीएलएफआई उग्रवादी समर्थक की गोली मारकर हत्या,मृतक पर आठ मामला दर्ज

चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित आनंदपुर में पीएलएफआई उग्रवादी समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। शव की पहचान मतियस उर्फ़ मंगरा के रूप में की गयी है। जो गुदड़ी थाना क्षेत्र के बरकेल का रहने वाला था।मतियस को किसने और क्यों गोली मारकर हत्या की है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना बीते रविवार शाम की है. बताया जा रहा है की पीएलएफआई उग्रवादी समर्थक मतियस चाईबासा जेल में बंद था। दो महीने पहले ही वह जेल से छूट कर बाहर आया था.मतियस अपने साथियों के साथ रविवार को आनंदपुर के गुंडरी में लगे साप्ताहिक बाजार आया हुआ था। बाजार में ही घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने उस पर अचानक फायरिंग कर दी।हमलावरों ने मतियस को तीन गोली मारी। मतियस की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।वहीं मतियस के साथी किसी तरह जान बचकर मौके से भाग गए, वहीं बाजार में भी घटना के बाद भगदड़ मच गयी। हमलावर भी इस भीड़ में भाग निकले. घटना के बाद से इलाके में दहशत है।देर शाम को ही पुलिस को घटना की सूचना मिल गयी थी। सुबह पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर मतियस के शव को घटना स्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है। वहीं पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखे भी बरामद किये हैं।मतियस की हत्या करने वाले कौन थे और मतियस की हत्या के पीछे का कारण क्या है यह अब तक पता नहीं चल पाया है।लेकिन जिस क्षेत्र में उसकी हत्या हुई है वह पीएलएफआई उग्रवादी क्षेत्र हैं। ऐसे चर्चा है कि पीएलएफआई उग्रवादी ही पैसा के लेन देन में उसकी सहयोगियों ने हत्या की है। बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।इधर पुलिस के द्वारा बताया गया की आनंदपुर थानान्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि किसी व्यक्ति को आनंदपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत ग्राम गुण्ड्री में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। विभिन्न सूत्रों से इसका सत्यापन करने का प्रयास किया गया। सत्यापनोपरांत यह बात प्रकाश में आयी कि मतियस टुटी उर्फ मंगरा टुटी उम्र करीब 25 वर्ष पे०-कांडे टुटी सा० बिरकेल थाना गुदड़ी जिला पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा की हत्या प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के आंतरिक विवाद के कारण किया गया है। मृतक के शव को कबजे में लेकर विधि-सम्मत् अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में आनंदपुर थाना कांड संख्या 05/24, दिनांक 18.03.2024, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।उल्लेखनीय है कि मृतक मतियस टुटी उर्फ मंगरा टुटी पूर्व से ही प्रतिबंधित संगठन पी०एल०एफ०आई० के समर्थक रहा है और इनका पूर्व का अपराधिक इतिहास भी रहा है। गुदड़ी / गोईलकेरा थानान्तर्गत इनके विरूद्ध निम्नांकित कांड अंकित है, जिसमें ये काराधीन रहे है। ये कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर निकले थे।

मृतक का आपराधिक इतिहास

. गुदड़ी थाना कांड संख्या 01/16, दिनांक 06.11.2016 धारा 147/148/149/302/120बी0 भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।

. गुदड़ी थाना कांड संख्या 06/17, दिनांक 18.05.2017 धारा 147/148/149/302 भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 10/13 यू०ए०पी० एक्ट।

. गुदड़ी थाना कांड संख्या 03/17, दिनांक 10.03.2017 धारा 147/148/149/341/342/452/ 364/302 भा०द०वि०, 27 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 15 यू०ए०पी० एक्ट।

. गैलकेरा थाना कांड संख्या 11/17, दिनांक 10.05.2017 धारा 392 भा0द0वि0।

. गयालकेरा थाना कांड संस्ववर्त 02/17, दिनांक धारा 147/148/149/302/120बीआरओ धारा 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट।

. गुदड़ी थाना कांड संख्या 04/16, दिनांक 29.12.2016 धारा 147/148/149/364/302/201 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।

. गुदड़ी थाना कांड संख्या 01/22, दिनांक 05.01.2022 धारा 147/148/149/353/384/385 / 34 भा०द०वि०, 25(1-A) 25(1-B)A 35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।

. गुदड़ी थाना कांड संख्या 11/22, दिनांक 02.10.2022 धारा 25 (1-B) A 26, 35 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 10/13 यू०ए०पी० एक्ट।

Related Articles

Back to top button