धातकीडीह हरिजन बस्ती में धर्मेंद्र सोनकर का जन जागरण अभियान, शामिल हुए स्थानीय लोग
जमशेदपुर। कांग्रेस का जन जागरण अभियान के तहत मंगलवार को धातकीडीह हरिजन बस्ती में कांग्रेसी ओबीसी के कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में अभियान को चलाया गया। इस मौके पर जन जागरण अभियान के प्रभारी ज्योतिष सिंह मथानू आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मौके पर धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा कमरतोड़ महंगाई के विरोध में जन जन तक इनकी करनी और कथनी को पहुंचाने का बीड़ा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में लिया है। एक तरफ आम जनता को महंगाई की मार से दो वक्त का रोटी मुश्किल हो गया है वहीं मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्र को देश की पूंजी उनके हाथ हर दिन कुछ न कुछ नीलाम करती जा रही है। मोदी जी द्वारा देश को गुमराह किया जा रहा है
उन्होंने कहा जब तक महंगाई कम नहीं होगी तब तक देश की जनता के लिए कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता चाहे रोड हो या सदन हो इस लड़ाई को जारी रखेगा
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस ओबीसी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, विकास मुखी, दीपक गुप्ता, अमित दुबे, समीम गद्दी, जीतू सिंह, वीरेंद्र सिंह, बजरंग करवा, शंकर मुखी, हेमंत कुमार, हर्षित कुमार, चंदन प्रसाद, सनी सोनकर, उपेंद्र मंडल, अन्य कई कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।