FeaturedJamshedpur

धर्मेंद्र व कमल के नेतृत्व में गीता कोड़ा का जमशेदपुर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

जमशेदपुर । ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कमान युवा चेहरों को सौंप कर एक नया दांव चला है। वहीं नई टीम का दिल्ली से झारखंड आगमन पर रांची एयरपोर्ट पर युवा कांग्रेस जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । और प्रदेश के कोने – कोने से पहुंचे कांग्रेसियों के चेहरे पर एक अलग उमंग और जोश देखने को मिला।

इसी क्रम में आज पश्चिमी सिंहभूम की सांसद व झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्षा श्रीमती गीता कोड़ा के जमशेदपुर आगमन पर सुबह 10 बजे जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष(गोल चक्कर के पास मुख्य सड़क पर) प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल किशोर अग्रवाल और कोल्हान ओबीसी कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में ढोल नगाड़े के साथ उनका सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र सोनकर एवं कमल किशोर अग्रवाल ने श्रीमती गीता कोड़ा और मधु कोड़ा को फूल माला पहनाते हुए उन्हें बुके देकर एवं शॉल उड़ाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता गीता कोड़ा जिंदाबाद! राजेश ठाकुर जिंदाबाद! राहुल गांधी जिंदाबाद! सोनिया गांधी जिंदाबाद! कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद! गगनभेदी नारे लगा रहे थे। और सभी कार्यकर्ताओं के हाथ में झंडे और बैनर थे। स्वागत का यह मंजर देख श्रीमती गीता कोड़ा व मधुकोड़ा भी काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने सभी कांग्रेस जनों का हाथ उठाकर अभिनंदन को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ गई।

स्वागत कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा जीतू सिंह ,अमित दुबे, गुलाब गद्दी, वीरेंद्र सिंह, अमन रजक, करण सोनकर, बिट्टू जायसवाल, सौरभ गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, हेमंत राव, हर्षित कश्यप, राकेश मंडल, चंदन प्रसाद, विक्की सोनकर, टीपू सुल्तान, लाडला खान, मुकेश प्रसाद, अविनाश कुमार झा, सनी सोनकर, अर्जुन सोनकर, सौरभ गुप्ता, सुरेश महतो, विशाल सिंह, बलराम हेंब्रम, हरविंदर सिंह, रोहित गुप्ता, रितिक, हैदर गद्दी, सौरव गद्दी, शादाब खान समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button