धर्मसभा में भाग लेने समर्थको सहित राँची गये डॉ जे एन दास
आदित्यपुर । राँची में आहूत धर्मसभा में भाग लेने के लिए विश्व हिन्दू परिषद धर्मप्रसार के कार्यकर्ता आज समर्थकों सहित रवाना हुए। इससे पूर्व समर्थक आज प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 जे0 एन0 दास के नेतृत्व में आरआईटी मोड़, आदित्यपुर के पास एकत्रित हुए तथा वहाँ से विभिन्न वाहनों पर सवार होकर राँची गये। उल्लेखनीय है कि विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नवनिर्मित भगवान राम के मन्दिर के लिए शौर्य यात्रा के माध्यम मन्दिर आन्दोलन में बलिदान हुए शूरवीरों का स्मरण करते हुए पूरे सनातन समाज को अयोध्या आने का निमंत्रण देने के लिए तथा मन्दिर के प्राण-प्रतिष्ठा की रुपरेखा तय करने के उद्देश्य से आज राँची में धर्मसभा का आयोजन किया गया था। मौके पर मुन्नीलाल, भगवान सिंह, शानु सिंह, अमन सिंह, राहुल रॉय, देवा कुमार, रुपेन्द्र दास, धनंजय स्वर्णकार, आकाश महतो, साहिल कुमार आदि उपस्थित थे।