FeaturedJamshedpurJharkhand

धन पर ज़न भारी, जिला परिषद चुनाव में डॉ परितोष ने बाजी मारी

जमशेदपुर: जिस तरह से चुनाव परिणाम आया है इससे यह साबित होता है कि आज भी जनता उम्मीदवार चुनने में हर पहलू पर विचार करती है, एवं विकास और शिक्षा को अग्रिम पंक्ति में शामिल करती है। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले जिला पारिषद संख्या 5 के विजेता डॉ परितोष सिंह ने जिस तरह से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के भगिना गणेश सोलंकी को 1058 वोटों से पराजित किया।यह अपने आप में एक बड़ी चुनौती को स्वीकार कर सफ़लता हासिल करने वाली बात है।
आज इस प्रचंड जीत से सभी क्षेत्र की जनता में उम्मीद की नयी किरण सामने आई है।
जीत के बाद जिला पारिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने कहा कि वह जो वादा क्षेत्र की जनता से कर के आए हैं उसे वो पूरा करने में अपनी पूरी ताकत को झोंक देंगे। किसी भी तरह की अन्याय को वह बर्दास्त नहीं करेंगे, साथ ही क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सफाई की समुचित व्यवस्था उनकी प्राथमिकता होगी.
मैंने अपने अभी तक के राजनीतिक जिवन मे लगातार ज़न हित के मुद्दों के लेकर संघर्ष शील रहा हूं।
आने वाले दिनों में उन चुनौतियों को सामना कर उसके समस्या के लिए हर संभव प्रयास करूँगा।

Related Articles

Back to top button